विद्या शरणं

युगश्रेष्ठ आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी यतिराज

नवाचार्य श्री 108 समयसागर जी यतिराज के प्रज्ञावंत शिष्य

मुनि श्री 108 दुर्लभसागर महाराज जी, ऐलक श्री 105 दया सागर महाराज जी, क्षुल्लक श्री 105 निर्धूम सागर महाराज जी

के सानिध्य में दशलक्षण महापर्व में 08 से 17 सितंबर 2024 तक

संवेग वैराग्यशाला

शिविर प्रायोजक:- श्री प्रशांत जी जैन, मुंबई

आयोजक एवं निवेदक : सकल दिगम्बर जैन समाज, बाँसा तारखेड़ा

नियम:-
  1. शिविर में उपस्थित सभी शिविरार्थीयो को हथकरघा के वस्त्र, चटाई,किट कमेटी द्वारा प्रदान की जायगी।
  2. भोजन आवास की समुचित व्यवस्था रहेगी।
  3. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथी 31 अगस्त है।
  4. शिविर में 08 वर्ष से 60 वर्ष तक के सभी श्रावक एवं श्राविका को बैठने का अवसर प्राप्त है।
  5. शिविर में उपस्थित होने के लिए सभी शिविरार्थीयो को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप मे 1100 रुपये की राशि कमेटी को जमा करानी होगी जिसे आप चाहें तो शिविर समापन के बाद वापस भी ले सकते है।
  6. सभी शिविरार्थीयो को दैनिक नियमावली का पालन करना आवश्यक है।
  7. शिविर में उपस्थित होने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

संपर्क सूत्र : पारस जैन - 9752206002, स्वदेश जैन - 9753211008, पीयूष जैन - 6266897353

मुनिराज के दैनिक प्रवचन एवं ध्यान संबंधी वीडियो के लिये VIDHYA SHARANAM चैनल से जुड़ें।