विद्या शरणं

युगश्रेष्ठ आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी यतिराज

नवाचार्य श्री 108 समयसागर जी यतिराज के प्रज्ञावंत शिष्य

मुनि श्री 108 दुर्लभसागर महाराज जी, क्षुल्लक श्री 105 निर्धूम सागर महाराज जी

के सानिध्य में दशलक्षण महापर्व में 28 अगस्त से 06 सितंबर 2024 तक

10 दिवसीय आत्म उत्थान श्रावक संस्कार शिविर

आयोजक एवं निवेदक : सकल दिगम्बर जैन समाज,  आरोन (जिला गुना)

नियम:-
  1. शिविर में उपस्थित सभी शिविरार्थीयो को वस्त्र, चटाई,किट कमेटी द्वारा प्रदान की जायगी।
  2. भोजन आवास की समुचित व्यवस्था रहेगी।
  3. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथी 25 अगस्त है।
  4. शिविर में 08 वर्ष से 60 वर्ष तक के सभी श्रावक एवं श्राविका को बैठने का अवसर प्राप्त है।
  5. सभी शिविरार्थीयो को दैनिक नियमावली का पालन करना आवश्यक है।
  6. शिविर में उपस्थित होने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

संपर्क सूत्र :
संजीव जैन(रामपुर)- 9755008518, संतोष जैन(कलेसिया)- 9926891365, जैकी जैन - 9893744825

मुनिराज के दैनिक प्रवचन एवं ध्यान संबंधी वीडियो के लिये VIDHYA SHARANAM चैनल से जुड़ें।